मेरा बिलासपुर
डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक…

बिलासपुर—मोपका के पास एक रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। घटना में ट्रक ड्रायवर सही सलामत बच गया लेकिन दो स्ट्रीट लाइट धराशायी हो गया। बहरहाल मौके से ड्रायवर फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार सीपत की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। इससे डिवाइडर पर लगी दो स्ट्रीट लाइट को नुकसान पहुंचा है। मालूम हो कि एक महीने पहले करोड़ों रूपए की लागत से स्ट्रीट लाइट लगाया गया था। लेकिन उचित रख रखाव नहीं होने के कारण स्ट्रीट लाइट की हालत पहले से ही ठीक नहीं थी। ऊपर से ट्रक की टक्कर से दो स्ट्रीट लाइट ट्रक की टक्कर से गिर गया है।