डिवाइस  करेगा सोनो ग्राफी मशीनों की  निगरानी

Chief Editor
1 Min Read

sonmani vorah

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर ।  संभागीय कमिश्नर सोनमणि बोरा की अध्यक्षता में  नौ जून को दिन में  10.30 बजे मंथन सभाकक्ष में पीएनडीटी एक्ट की प्रभावी निगरानी हेतु संभाग के सभी जिला कलेक्टरों की बैठक होगी। बैठक में कन्या भ्रुण हत्या की रोकथाम और बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु चर्चा की जायेगी।

  

                  बेटी बचाओँ अभियान पर अहम् बैठक लेंगे कमिश्नर

इस बैठक में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, सीएमएचओ,सीएस, पीएनडीटी के जिला नोडल अफसर, डीपीएम औऱ सभी जिला मुख्यालय के एसडीएम शामिल होंगे।इस दौरान एक्टिव ट्रेकर नामक विशेष उपकरण के प्रयोग के लेकर एक प्रजेन्टेशन भी दिया जाएगा। इस उपकरण का इस्तेमाल कर  सभी सरकारी और निजी  सोनोग्राफी मशीन के जरिए  भ्रुण लिंग का पता  लगाने की प्रक्रिया पर निगरानी रखी जा सकती है। सूचना तकनीक के तहत एक्टिव ट्रेकर एक ऐसा डिवाइस है ,जिसका उपयोग कर बेटी बचाओँ मुहिम को प्रभावी बनाया जा सकता है।चूंकि इसके माध्यम से सोनोग्राफी मशीनों पर सीधी निगरानी रखी जा सकती है और इस कानून के उलंघन पर रोक लगाई जा सकती है। इस लिहाज से यह बैठक अहम् मानी जा रही है।

 

close