अमर अग्रवाल ने कहा कि संगठन को विश्वास है कि डॉ.राघवेन्द्र सिंह ईमानदारी और मेहनत से दिए गए कार्यो का निर्वहन करेंगे। डाॅ राघवेन्द्र सिंह ने मंत्री अमर अग्रवाल से बताया कि संगठन और उनके दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।
इस मौके पर डाॅ विनोद तिवारी, आयुष मेडिकल एसोसियशन के अध्यक्ष डाॅ सुदेश वर्मा, डाॅ मनोहर टेकचंदानी, डाॅ ओम माखीजा, डाॅ आर.जी. जायसवाल, डाॅ नितिन योगी, डाॅ बृजराज सिंह, डाॅ रोशन सिंह, डाॅ दिनेश महंत, डाॅ विनोद डडसेना, डाॅ राजकुमार जीतपुरे,डाॅ नायक समेत बड़ी संख्या में डाॅक्टर उपस्थित थे।
इस दौरान निकाय मंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की समस्याओं को गौर से सुना। उन्होने संबंधित विभागों समस्याओं को तत्काल निराकरण करने का आदेश दिया। जनदर्शन कार्यक्रम में शहर के अलावा बाहर के लोग भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में होंगे शामिल
निकाय मंत्री अमर अग्रवाल 27 नवम्बर रविवार को नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें। सुबह 11 बजे से राजेन्द्र नगर स्थित निवास कार्यालय में जनदर्शन में लोगों से रूबरू होंगे। दोपहर 12 बजे लालबहादुर शास्त्री स्कूल, गोडपारा स्थित पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत् आयोजित शहरी पथ विक्रेताओं के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मंत्री अमर अग्रवाल दोपहर 3 बजे भारतीय जनता पार्टी के करबला स्थित कार्यालय में भाजपा युवा मोर्चा की जिलास्तरीय बैठक में शामिल होगें। दोपहर 4 बजे व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन में अयोध्यावासी वैश्य समाज के परिचय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। शाम 5 बजे सीपत रोड स्थित ग्राम-लगरा में विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान के जन्मोत्सव कार्यक्रम में बधाई देने जाएंगे।