डॉ रमन,पूर्व मंत्री अमर व अजय चंद्रकार सरकार पर बरसे,कंगना और अर्नब गोस्वामी ट्विटर के बोल…राहुल गांधी ने GDP पर खड़े किया सवाल…देखे सप्ताह के चर्चित टिवट्स

Chief Editor
6 Min Read

बिलासपुर।सीजी वॉल लेकर आए हैं आप सभी पाठकों के लिए सप्ताह के चर्चित ट्वीट्स जो हमारे देश प्रदेश की ख्यातिलब्ध हस्तियां अपने ट्विटर हैंडल से अपडेट करते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसी अभिव्यक्तिया  जनता के बीच चर्चा में होती है, जिससे देश को देश और समाज में संवाद का सिलसिला क्रिया प्रतिक्रिया के माध्यम से होता है आइए देखते हैं इस सप्ताह के चर्चे कोई कौन से रहे…..कोरोना काल इस दौर में बॉलीवुड में विवादों है।कंगना राणावत अपनी बेबाकी की वजह से मशहूर है। जिस पर  मशहूर कार्टूनिस्ट श्री राव ने कंगना राणावत पर ट्वीट कर कार्टून चित्र जारी किया है :-

ट्वीटर पर खुद सक्रिय हो चुकी बॉलीवुड की स्टार कंगना राणावत सुशांत सिंह राजपूत मामले की वजह से देश विदेश में चर्चा में है उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट किया और लिखा कि उनका मानना है 2008 में मुझे बॉलीवुड के माफियाओं ने चाय को करार दिया 2016 में मुझे witch (डायन) & 2020 में मैंने यह कहा एक मर्डर के बाद मैं असुरक्षित महसूस कर रही हूं तो मुझे हरामखोर लड़की कहां जा रहा है.. आखिर कहा गए सारे इनटॉलेरेंस वारियर्स…?

 कंगना राणावत के समर्थन में आये  रिपब्लिक टीवी के प्रमुख पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने ट्वीट किया और लिखा कि यही सच्चाई है..आज अगर बाला साहेब जीवित होते …. तो जूते कंगना के फोटो पर नहीं बल्कि संजय राउत के मुहं पर पड़ रहे होते…

https://twitter.com/arnab5Goswami/status/1302196796823760896?s=08

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे वे GST के बारे में बता रहे है।और लिखा हैं कि जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट का एक और बड़ा कारण है मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स (GST)

 इससे बहुत कुछ बर्बाद हुआ
लाखों छोटे व्यापार
करोड़ नौकरियां और युवाओं का भविष्य
राज्य की आर्थिक स्थिति 
जीएसटी मतलब आर्थिक सर्वनाश !  

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिन प्रतिदिन  वतर्मान मुख्यमंत्री पर तीखे प्रहार शुरू करते जा रहे है बीते दिनों उन्होंने  अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट किया और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को टैग करते हुए लिखा कि पूरे देश में कोविड-19 से लड़ाई में सबसे कमजोर @bhupeshbaghel सरकार रही है।टेस्टिंग में फिसड्डी रही सरकार की बदइंतजामी के कारण रिकवरी रेट में भी छत्तीसगढ़ सबसे नीचे है।प्रदेश में कोरोना पैर पसार रहा है और मुख्यमंत्री सिर्फ आलाकमान को खुश करने लोकार्पण/शिलान्यास में लगे हैं।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने एक ट्विटर पर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और लिखा कि विकास तो मॉर्निंग वॉक पर भी  नहीं निकल पाया था, पहले ही गायब करवा दिया गया-विकास गायब है!

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ट्विटर पर सरकार की नीतियों पर उठाते  कड़े सवाल मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहा है। उन्होंने।ट्वीट किया और लिखा कि मित्रोआप सभी स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे.छत्तीसगढ़ की आत्ममुग्ध सरकार कोरोना प्रबंधन में पूरी तरह फ्लॉप हो चुकी है…. सरकार की हठधर्मिता ने लोगों की जानमाल को खतरे में डाल दिया है!

डॉ सन्दीप पात्र मीडिया और सोशल मीडिया के हाट स्पॉट है। उनका विरोध भी है और बहुत समर्थन करने वाले  भी है  उन्होंने अपने  ट्वीट किया और लिखा कि यही तो दुनिया पूछ रही है …आख़िर ऐसा क्या है “हवेली” में जो आप “Drugs,Death & Dhoka” नामक तूफ़ान के रुख़ को किसी भी क़ीमत पर मोड़ना चाहते हो …1

सरकार पर सोशल मीडिया वार में हावी हो चुके पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्विट किया और लिखा कि “छत्तीसगढ़ शासन का तथाकथित किसान प्रेम”नकली खाद, नकली बीज, नकली दवाई ही किसानों के लिए, direct benefit transfer योजना लागू होने के बाद भी बीज विकास निगम बिचौलियों की भूमिका में क्यों…..?? कृषि विभाग भ्रष्टाचार का नया बना हॉटस्पॉट

बीते दिनों छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस ने ट्वीट किया और पोस्टर जारी कर लिखा किआवाज उठाएं मिस कॉल दे 7998799854यह पोस्टर भृम पैदा कर रहा है और इस पर एक यूजर  ने कमेंट किया छत्तीसगढ़ सरकार पहले दो रोजगार

भारी गिरावट भले ही कोरोना के मत्थे मढ़ने की कोशिश की जाए, किंतु  इस महामारी का आर्थिक दूरअवस्था में केवल अकेले ही योगदान नहीं है, महामारी एक्ट ऑफ गॉड हो तो हो, पर जिस प्रकार से देश की आर्थिक नीतियां एक्ट आफ गार्ड नहीं हो सकती है । वह  तो एक्ट ऑफ सरकार ही कही जाएगी

भाजपा छत्तीसगढ़ का ट्विट और लिखा कि गौठान योजना व रोका-छेका योजना की सच्चाई देख लीजिए मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी. पूरे देश में तथाकथित मॉडल का जो डंका बजाया जा रहा है वो धरातल में शून्य है. जिसे आप ग्रामीण क्षेत्र में विकास की परिभाषा बता रहे हैं, वह योजना बंदरबाट और कुप्रबंधन की भेंट चढ़ चुकी है.

close