19 Feb 2019
तबादले:रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई जिलों के TI बदले,देखे LIST
रायपुर।पुलिस मुख्यालय द्वारा मंगलवार को 21 टीआई के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए गए है।डीजीपी डीएम अवस्थी ने यह आदेश जारी किया है।जारी आदेश में सईद अख्तर को बालोद से बेमेतरा भेजा गया है, वहीं राजेश कुमार झा को राजनांदगांव से दुर्ग भेजा गया है, जबकि प्रभु प्रकाश लकड़ा को बिलासपुर से मुंगेली भेजा गया है। मोती लाल शर्मा को बिलासपुर से जांजगीर भेजा गया है।