तारकोल से झुलसे मजदूर की मौत

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

cimsबिलासपुर—कोरबा जिले के कोरवी डॉमर प्लांट में बर्नर फटने से एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया । गंभीर रूप से झुलसे मजदूर को सात मई को इलाज के लिए सिम्स में दाखिल करवाया गया। जिसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गयी है। सिम्स चौकी ने मामला दर्ज कर कोरबा थाने को सूचित कर दिया है।

                पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार योगेश कुमार सिंह तनेश डामर प्लांट कोरवी में मजदूरी का काम करता है। रोज की तरह वह तारकोल गरम करने का काम प्लांट में कर रहा था। इसी दौरान प्लांट का बर्नर फट गया। जिसके चलते योगेश गर्म तारकोल की चपेट में आ गया। लोगों ने उपचार के लिए योगेश को सिम्स में भर्ती कराया। जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष में योगेश हार गया। आज उसकी मौत हो गयी है। सिम्स चौकी ने मामला पंजीबंद्ध कर कोरबा थाने को सूचित किया है।

CG NEWS: रायगढ़ के साहित्यकारों की रही सीपत में अनोखी छाप
READ