तालाब में डूबने से बच्ची की मौत

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

sarkanda thanaबिलासपुर—मोपका में चार साल की बच्ची का तालाब में डूबने से मौत हो गयी है। बच्ची मां के साथ नहाने गयी थी। काफी खोजबीन के बाद बच्ची को किसी तरह कुण्ड से निकाला गया। सरकंड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

                 जानकारी के अनुसार मोपका निवासी सुकृता बाई केवट अपनी चार की बच्ची के साथ पास में ही कुण्ड में नहाने गयी थी। कुण्ड में डूबकर मरने वाली बच्ची का नाम भवानी केवंट पिता रज्जू केवंट बताया जा रहा है। लोगों की आंखो से बचकर बच्ची तालाब में नहाने लगी। नहाते नहाते बच्ची गहरे पानी में चली गयी। किसी को इब बात की जानकारी ही नहीं लगी। इस बीच सुकृता बाई बच्ची को तलाशती रही।

                  लोगो ने तालाब में घुसकर बच्ची को खोजने का प्रयास किया। तलहटी में बच्ची बेहोशी की हालत में मिली। लोगों के सहयोग से किसी तरह बच्ची को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। सरकंडा पुलिस ने पंचनामा कर्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। कार्रवाई की बाती कही जा रही है।

जोगी करेंगे आकाल मौत पर तर्पण..मौन उपवास
READ