बिलासपुर । शा उ मा शाला तिफरा में दिनांक विश्व जनसँख्या दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कक्षा 9बसे 12 के विद्यार्थियो को अपने विचार व्यक्त करने के किये विषय दिया गया जिसका शीर्षक था सात अरब हम और एक पृथ्वी संसाधनों का उपयोग हम सावधानी से करे ।
विद्यार्थियो ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम में विश्व जनसँख्या दिवस 11 जुलाई को मनाये जाने के महत्व पर प्रकाश डाला गया । विद्यार्थियो ने बढ़ती जनसंख्या को रोकने के उपायों पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर शाला द्वारा प्रथम द्वितीय और तृतीय आये विद्याथियों को मेडल प्रदान किये गए । कार्यक्रम का संचालन जय कौशिक व्याख्याता ने किया । इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता श्रीमती मृदुला त्रिपाठी प्राचार्य एवम् संदीप चौपडे वरिष्ठ व्याख्याता थे। इस कर्यायक्रम में शाला से समस्त शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे ।