
रायपुर। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने शुक्रवार की शाम सीएम हाउस में आयोजित एक समारोह में प्रदेश के आठ विधायकों को संसदीय सचिव के रूप में शपथ दिलाई। जिनमें मुंगेली जिले के लोरमी से विधायक तोखन साहू शामिल हैं।
जिन विधायकों को संसदीय सचिव के रूप में शामिल किया गया है, उनमें बसना विधायक – रूप कुमारी चौधरी, लोरमी विधायक – तोखन साहू, पामगढ़ विधायक – अम्बेश जाँगड़े,पत्थलगाँव विधायक – शिवशंकर पैकरा, लैंलुंगा विधायक – सुनीति राठिया,कटघोरा विधायक – लखन देवांगन, पंडरिया विधायक – मोती राम सूर्यवंशी, और साजा विधायक – संतोष बाफना शामिल हैं।