
बिलासपुर. उसलापुर ओवरब्रिज में स्ट्रीट लाइट दिन के समय भी जलती रहती हैं। प्रशासन द्वारा इसपर कोई देखरेख नहीं है। जिससे बिजली की बर्बादी हो रही है साथ ही स्ट्रीट लाइट के खराब होने की संभावना भी बढ़ जाती है।स्ट्रीट लाइट को बंद और चालू करने के लिए नियमानुसार हर इलाके में अलग-अलग कर्मचारी तैनात करना चाहिए जो निर्धारित समय पर आकर स्ट्रीट लाइट को जलाएं और सुबह होने पर उसे बंद कर दें। इससे बिजली की बचत होगी और स्ट्रीट लाइट भी लंबे समय तक खराब नहीं होगी।
उल्लेखनीय यह भी है कि दिन मे जलने वाली ये स्ट्रीट लाइट कभी-कभी रात के समय बंद भी रहती है जिससे ब्रिज से आने जाने वाले लोगो को दिक्कत होती है.