दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 5 मर्डर, केजरीवाल ने अमित शाह को घेरा, तो दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री को दिया ये जवाब

Shri Mi
3 Min Read

नई दिल्ली-देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 5 मर्डर केस सामने आए हैं. जिसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने ट्वीट करके दिल्ली के उपराज्यपाल और गृहमंत्री अमित शाह को अप्रत्यक्ष रूप से घेरा. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ’24 घंटे के भीतर 5 हत्या बहुत ही गंभीर स्थिति है. मैं दिल्ली के उपराज्यपाल (अनिल बैजल) और होम मिनिस्टर ऑफ इंडिया (अमित शाह) देश की राजधानी में कानून-व्यवस्था को तुरंत देखें और कार्रवाई करें.’सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

हालांकि केजरीवाल के इस ट्वीट का जवाब ना तो उपराज्यपाल की तरफ से आया और ना ही अमित शाह की तरफ से, लेकिन आज यानी शुक्रवार शाम 5.07 बजे दिल्ली पुलिस की तरफ से एक ट्वीट किया गया. उसमें कहा गया, ‘जो भी हत्याओं का मामला सामने आया है, वह व्यक्तिगत दुश्मनी से जुड़ा है. जो आरोपी हैं उनका पिछला रिकॉर्ड भी खराब है और कुछ केस में जेल भी जा चुके हैं.’


इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि अपराध का रेट दिल्ली में घटा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ‘कुल मिलाकर 2019 में जघन्य अपराध 10.5 प्रतिशत घटा है. वहीं हथियार द्वारा किए गए अपराध में 5.65 प्रतिशत की कमी आई है तो वहीं महिलाओं के खिलाफ मामले में 11.5 फीसदी की कमी आई है.

बता दें कि दिल्ली की सुरक्षा यानी कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के जिम्मे हैं. दिल्ली पुलिस उपराज्यपाल को रिपोर्ट करती है. दिल्ली सरकार का दिल्ली पुलिस पर कोई अधिकार नहीं है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close