दिल्ली हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने राजेंद्र मेनन,गीता मित्तल बनीं जम्मू हाई कोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस

Shri Mi
2 Min Read

Chief Justice Of Delhi High Court, Chief Justice Rajendra Menon, Chief Justice List, List Of Chief Justice Of High Court, Indira Banerjee,नई दिल्ली-दिल्ली हाई कोर्ट का नया चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन को नियुक्त किया गया है। कानून मंत्रालय ने शनिवार को अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि जस्टिस राजेंद्र मेनन दिल्ली हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे। मेनन इससे पहले पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे।मेनन को दिल्ली हाई कोर्ट की कार्यवाहक चीफ जस्टिस गीता मित्तल की जगह नियुक्त किया गया है। वहीं गीता को शनिवार को जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।इसके साथ ही गीता मित्तल जम्मू हाई कोर्ट की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला जज बन गई हैं। अन्य नियुक्तियों में राजस्थान उच्च न्यायालय के जज जस्टिस कल्पेश सत्येन्द्र झावेरी को प्रमोशन देकर उड़ीसा हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। उन्होंने विनीत सरन की जगह ली है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विनीत सरन को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है। कलकत्ता हाई कोर्ट के जज अनिरुद्ध बोस को प्रमोशन देकर झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने जस्टिस बोस की दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्ति की सिफारिश की थी, जिसे सरकार ने यह कह कर खारिज कर दिया था कि किसी हाई-प्रोफाइल हाई कोर्ट की अध्यक्षता के लिए उनके पास पर्याप्त अनुभव की कमी है।

वहीं मद्रास हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस इंदिरा बनर्जी को प्रमोशन देकर सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया है। इसके साथ ही वह सुप्रीम कोर्ट की आठवीं महिला जज बन गई हैं। मद्रास हाई कोर्ट में उनकी जगह अब बंबई हाई कोर्ट के जस्टिस विजया के. तहीलरमानी लेंगे। वहीं गुजरात हाई कोर्ट के जज एम. के. शाह को प्रमोशन देकर पटना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। क्योंकि पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मेनन दिल्ली उच्च न्यायालय की अध्यक्षता करेंगे।केरल हाई कोर्ट की बात करें तो जच ऋषिकेश रॉय का प्रमोशन कर उन्हें हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close