दिल्ली-NCR में अगले दो घंटे में भारी आंधी-तूफान की संभावना: मौसम विभाग

Shri Mi
1 Min Read

Southwest Monsoon, Skymet, Monsoon To Hit Kerala, Skymate,नई दिल्ली-भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि शनिवार सुबह देश के कई शहरों में भारी आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई है।दिल्ली, हरियाणा और उसके आसपास के इलाकों में अगले दो घंटे में तूफान और भारी बारिश की संभावना है।दिल्ली में शनिवार सुबह 9 बजे का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटे थी। मौसम विभाग के अनुसार, महेन्द्रगढ़, कोसली, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश हो सकती है।इससे पहले भी पिछले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर और कई राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान के कारण कई लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे।गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह 13 मई को आए भारी तूफान और से पांच राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में 80 लोगों की मौत हुई थी। इसमें सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुई थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close