

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)–किसी भी दुर्घटना में छात्रों की मौत या घायल होने पर छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत शासन द्वारा क्षतिपूर्ति दिए जाने प्रावधान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी रामानुजगंज बी.एक्का ने मृत विद्यार्थी भरत राम पिता रमेश राम ग्राम तुर्रापारा पीपर सोत,विकासखंड बलरामपुर को एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत चेक प्रदान किया गया है। चेक वितरण के दौरान मुख्य लिपिक राकेश पाल एवं श्रीमती रंजना सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।