
रायपुर।एम्स रायपुर ने आज देर रात 38 और कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी दी है. रात 11 बजे की सूचना के अनुसार, रायपुर 11 , महासमुंद 8 , राजनांदगाव 4 , दुर्ग 6 , बलौदाबाजार 4 , जांजगीर-चाम्पा 3 , बेमेतरा 1 , और धमतरी 1 .शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 1550 संक्रमित मरीज। जबकि अब तक 631 मरीज पूरी तरह हुए ठीक। शनिवार को प्रदेश में आज 81 मरीज स्वस्थ हुए।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये