
बिलासपुर -बिलासपुर यूनिवर्सिटी में आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला की शुरूआत हो गई।रिसेंट एडवांस इन माइक्रोबायलाजी एण्ड बायोफ्यूल विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन हुआ। बिलासपुर यूनवर्सिटी आडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला में आज देशभर से दर्जनों सांइटिस्ट मौजूद हुए जिन्होंने बारी बारी से सभा को संबोधित किया.।
गौरतलब है कि ऊर्जा के सिमित श्रोत होने के कारण बायोफ्यूल को ऊर्जा के बेहतर विकल्प के रूप में आज देखा जा रहा है ऐसे में विविद्यालय द्वारा आयोजित इस तरह के नेशनल सेमिनार की महत्ता और ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है..