धड़ाधड़ रिकॉर्ड बनाने के बावजूद इन खिलाड़ियों से पीछे हैं विराट कोहली,टॉप पर हैं ये दिग्गज

Shri Mi
2 Min Read

Virat Kohli, Sachin Tendulkar, India Vs West Indies, Sports, Sourav Ganguly, Mohammad Azharuddin,नई दिल्ली-भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लगातार नए रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं. बल्लेबाजी में नए आंकड़े छूने वाले कोहली कप्तानी में भी नए रिकॉर्ड छूते जा रहे हैं. कोहली हाल ही में भारत के लिए टेस्ट में 50 मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बने हैं.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

विराट ने यह उपलब्धि पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में हासिल की. इस मैच में भारत को जीत मिली और कोहली की बतौर टेस्ट कप्तान यह 30वीं जीत है. इसी के साथ वह टेस्ट में सफलता दर के हिसाब से तीसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ हैं जिन्होंने 50 टेस्ट मैचों में 37 जीत हासिल की हैं. दूसरे नंबर पर वॉ के हमवतन रिकी पोंटिंग हैं.

ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले पोंटिंग ने 50 टेस्ट मैचों में 35 जीत हासिल की थीं. कोहली की विजयी दर 60 फीसदी है. 30 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर कोहली ने सौरभ गांगुली को पीछे किया है जिन्होंने 49 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की थी. कोहली से आगे महेंद्र सिंह धोनी हैं.

यह भी पढे-सवाल सुनकर भड़के शिक्षामंत्री…कोई दुकानदारी नहीं…सब नियम से हो रहा…मंत्री हटाना,बनाना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close