

रायपुर।जिला प्रशासन ने ग्राम धरसीवा को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है।धरसीवा में करोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अपर कलेक्टर ने धरसीवा के पूर्व में राकेश यादव के घर के पास, पश्चिम में संदीप दुकान के पास, उत्तर में पानी टंकी के पास और दक्षिण में अब्दुल हमीद के घर के पास को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है। कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश या निकास के लिए केवल एक रास्ता होगा।जिस में तैनात पुलिस अधिकारी फिजिकल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करते हुए मेडिकल इमरजेंसी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए आवागमन करने वाले व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करेंगे। कंटेनमेंट जून में सभी दुकाने ऑफिस और प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये