धोखाधड़ी से कार लेकर फरार हुए आरोपी 12 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में,SI मयंक मिश्रा की अगुवाई में रजगामार पुलिस को मिली कामयाबी

Chief Editor
2 Min Read

कोरबा/रजगामार।लाखो की कार को धोखाधड़ी कर उसे लेकर फरार होने वाले आरोपियों को गुरुवार को चौकी रजगामार पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर भेज दिया।चौकी प्रभारी रजगामार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा की टीम को मामले मे सफलता मिली।जानकारी के अनुसार रजगामार में भावना श्रृंगार सदन दुकान चलाने वाले विष्णु प्रसाद राठौर दिनांक 20 जून को olx एप पर अपनी टाटा टीआगो कार क्रमांक सीजी12-बीए-7869 को बेचने के लिए विज्ञापन डाला था.जिसे देख कर महेश थवाईत नामक व्यक्ति ने OLX के जरिये विष्णु प्रसाद को अपने साथी चित्र सेन यादव के साथ रजगामार आकर छल पूर्वक प्रार्थी की टाटा Tiago कार को लेकर फरार हो गए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके बाद विष्णु प्रसाद द्वारा चौकी रजगामार पहुच कर घटना के संबंध में FIR दर्ज कराया।चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी।जिसके बाद कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने उप पुलिस अधीक्षक,रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रजगामार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा की टीम गठित कर तकनीकी सूचना एकत्रित कर तत्काल ही टीम को जिला रायगढ़ के तमनार जाने हेतु रवाना किया गया।

तमनार में पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी महेश राम थवाईत पिता गोरेलाल थवाईत उम्र 33 वर्ष निवासी बासनपाली के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल और घटना में प्रयुक्त मोबाईल को बरामद कर जप्त किया।साथ ही आरोपी चित्रसेन यादव पिता लक्ष्मीनारायण यादव उम्र 21 वर्ष निवासी बासनपाली के कब्जे से चोरी गयी कार टाटा टीआगो जप्त किया गया। दोनो आरोपियों को चौकी रजगामार के अप०क0 314/20, धारा 420, 201, 34 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

close