नए साल में 8 साल सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षको।का पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग में संविलियन प्रक्रिया शुरू करने,छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन ने की मांग

Shri Mi
4 Min Read

बालोद- छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के सभी पदाधिकारियो ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व जिला शिक्षा अधिकारी बालोद से मांग की है कि छत्तीसगढ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के 02/07/18 को जारी संविलियन निर्देश क्रमांक -2 व 06/7/18 संविलियन निर्देश क्रमांक -4 द्वारा जारी आदेश एवं सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिनांक 14/ 06/ 2019 को जारी आदेश के आधार पर शिक्षा कर्मियों ( शिक्षक पंचायत / नगरीय निकाय संवर्ग) को 08 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर सम्बंधित वर्ष के 01 जनवरी व 01 जुलाई को सक्षम अधिकारी के द्वारा संविलियन आदेश जारी किया जाने का स्पष्ट प्रावधान है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

अतः संविलियन की प्रक्रिया के लिए जनवरी 2020 में शासन से पृथक से आदेश की आवश्यकता नही है। इसलिए 01 जनवरी 2020 को 08 वर्ष पूर्ण करने वाले पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग के जिले के शिक्षकों के संविलियन प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए जिले मे कार्यवाही व समय पर प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने किया है।

छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि जुलाई 2019 मे जिले मे 9 व 10 जुलाई को जिला मुख्यालय मे संविलियन के लिए शिविर आयोजित कर सभी वर्गो से जिले के लगभग 700 पंचायत शिक्षको का संविलियन की प्रक्रिया पूर्ण की गई थी ।

जानकारी के अनुसार 1 जुलाई 2019 से 1 जनवरी 2020 के बीच व्याख्याता पंचायत के 323, शिक्षक पंचायत के 62 व सहायक शिक्षक पंचायत के 73 पंचायत शिक्षको का संविलियन जिले मे प्रस्तावित है।

वहीं 20 जून 2019 की स्थिति मे जिले मे व्याख्याता पंचायत 885, शिक्षक पंचायत 304 व सहायक शिक्षक पंचायत 319 इस प्रकार कुल 1508 पंचायत शिक्षक संविलियन से वंचित है।विगत सत्र 1 जुलाई 2018 को जिले के 487 व्याख्याता पंचायत, 811 शिक्षक पंचायत व 2157 सहायक शिक्षक पंचायत सहित कुल 3455 पंचायत शिक्षको का शिक्षा विभाग मे संविलियन किया गया था।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में 16366 शिक्षा कर्मियों का ही संविलियन शेष बताया गया है ( नगरीय निकाय के शिक्षा कर्मियो से पृथक), ऐसे में शेष सभी संविलियन से वंचित शिक्षको का एक साथ सम्पूर्ण संविलियन किया जावे।जनवरी 2020 में करीब 07 हजार शिक्षा कर्मियों का नियमानुसार संविलियन होगा, जनवरी 2020 के बाद 9366 शिक्षा कर्मी ही संविलियन से वंचित रह जाएंगे।

अतः जनघोषणा पत्र का क्रियान्वयन करते हुए सभी पंचायत संवर्ग के 16366 शिक्षा कर्मियों व नगरीय निकाय के संविलियन हेतु शेष सभी शिक्षा कर्मियो को संपूर्ण संविलियन कर नव वर्ष 2020 का सौगात देने की मांग संघ ने शासन से की है।

मांग करने वालो मे छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,मोहन लाल तारम,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर,महासचिव बी एन योगी,शेषलाल साहू,नीलेश देशमुख,राजेश चंद्राकर,संजय ठाकुर ,महामंत्री ईश्वर लाल लेण्डिया,तुकाराम साहू,हल्लू राम सहारे,आनंद गहरवार ,लालमणि साहू,सहसचिव नितीन सोनबरसा,जगत राम साहू,तीरथ राम साहू,अरविंद सोनी,सच्चिदानंद शर्मा ,संगठन मंत्री सुरेश कुमार बंजारे,रिखी ध्रुव ,दुर्गेश कुमार साहू,कुंदन बघेल,अजीत ठाकुर ,संगठन सचिव तरूण कुमार टांडिया ,रोमन साहू,डुलू राम साहू,रामकुमार साव ,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण,प्रचार सचिव बसंत कुमार सोर,युवराज गंधर्व ,धनसिंग कौमार्य,नरेंद्र कुमार रजक ,गमनेश्वर तारम,संयुक्त सचिव रामस्वरूप साहू,बालाराम निषाद ,महेंद्र कुमार देशमुख ,शरद यादव ,भरत कृपाल,प्रचार मंत्री ईश्वर बघेल ,रामसिंह ठाकुर ,धनराज साहू,चंद्र शेखर तिवारी,सोमन लाल नागवंशी,जिला सलाहकार केशुरिया सोनकर,रविंद्र बडतिया,जगेश्वर गुरूपंच,हेमलाल सहारे,बिहारी राम खरे,कांतु राम पटेल ,संजय शुक्ला,नंदकिशोर यादव,मिलन सिन्हा,हेमंत कुमार हिरवानी,नरेश नागवंशी सहित महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारी शामिल है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close