नगरीय निकाय चुनाव-संवीक्षा के दौरान 5 अभ्यर्थियों का नामांकन निरस्त

Shri Mi
1 Min Read
नगर निगम चुनाव ,परिसीमन, प्रक्रिया, जारी, सत्ता पक्ष ,मनमानी, रोकने, बीजेपी,कमेटी,रायपुर,छत्तीसगढ़

जगदलपुर।नगरपालिका आम निर्वाचन के तहत 7 नवम्बर को नगरनिगम जगदलपुर के पार्षद पद के लिए प्राप्त नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। संवीक्षा में पांच अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र विभिन्न कमियों के कारण निरस्त किया गया।जिन अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया, उनमें वार्ड क्रमांक 44 से नवनीत चांद का नामांकन समय पर अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही करने के कारण निरस्त किया गया। इसी तरह वार्ड क्रमांक 11 से स्वंय का अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही करने, वार्ड क्रमांक 03 से रानी चेरपा अदेय प्रमाण पत्र जमा नही करने, वार्ड क्रमांक 06 से मीना साहू छत्तीसगढ़ का जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही करने तथा वार्ड क्रमांक 26 से सुनीता यादव का नामांकन दूसरे राज्य का जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के कारण निरस्त किया गया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

अब अभ्यर्थी 9 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद 9 दिसंबर को ही अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close