नगर पालिका चुनाव-नगरीय निकाय चुनाव को लेकर करीब 4 हजार से अधिक लोगों के विरूद्ध हुई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा से राज्य के नगरीय निकायों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील कर दी गई है। राज्य में आदर्श आचरण संहिता के पालन में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके तहत अब तक चार हजार 101 लोगों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दर्ज 4 हजार 460 प्रकरणों में की गई कार्रवाई से 18 लाख 47 हजार 200 रूपए समन शुल्क की प्राप्ति हुई है।  सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो व्यक्तियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 5 हजार 47 शस्त्रों को जमा कराया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सी.आर.पी.सी. 107/116 के तहत दो हजार 840 प्रकरण बनाए गए हैं। शस्त्र अधिनियम के तहत 17 प्रकरण दर्ज की गई है। इसके तहत दर्ज प्रकरण से 16 सामग्री भी जप्त की गई है। आबकारी अधिनियम के तहत 453 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसमें जप्त की गई शराब की मात्रा एक हजार 242 लीटर है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन वर्ष 2019-20 के लिए 10 नगर पालिक निगम, 38 नगर पालिका परिषद, 103 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन तथा दो नगरीय निकायों में उप चुनाव हो रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close