नगर पालिका चुनाव-व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर 79 अभ्यर्थियों को नोटिस

Shri Mi
1 Min Read
surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi news

बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर के 79 अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा जांच हेतु प्रस्तुत नहीं करने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है।नगर पालिक निगम बिलासपुर के 70 वार्डों में 287 अभ्यर्थी पार्षद पद हेतु चुनाव लड़ रहे हैं। अभ्यर्थियों द्वारा किये गये निर्वाचन व्यय के लेखों का प्रथम परीक्षण 13 दिसम्बर को किया गया, जिसमें 208 अभ्यर्थियों ने ही व्यय लेखा जांच हेतु व्यय संपरीक्षकों के समक्ष प्रस्तुत किया। अन्य 79 अभ्यर्थियों ने निर्धारित व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया है।उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थियों को नामांकन तिथि से मतदान तिथि के बीच दो बार व्यय लेखा का संपरीक्षकों से जांच कराना अनिवार्य है, अन्यथा उन्हें नोटिस जारी करने का प्रावधान है। व्यय लेखा का जांच नहीं कराने पर अभ्यर्थी यदि चुनाव जीत भी जाता है तो वह निर्हर (अयोग्य) हो सकता है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close