नया आदेश:पहले से चल रही भर्ती प्रक्रिया पर रोक नहीं..लेकिन वित्त विभाग से अनुमति लेना जरूरी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।वित्त विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है।वित्त विभाग के अपर सचिव ने द्वारा जारी आदेश अनुसार वित्त विभाग से अनुमति प्राप्त करने के बाद नए पदों पर नियुक्ति के लिए जो भर्ती प्रक्रिया जारी है उस पर कोई रोक नहीं है और विभाग भर्ती प्रक्रिया जारी रख सकता है उसे केवल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने से पहले वित्त विभाग से पुनः एक बार अनुमति लेना होगा ।बता दे कि पिछले दिनो वित्त विभाग से जारी आदेश से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी और यह अनुमान लगाया जा रहा था कि पूरी प्रक्रिया पर ही 31 मार्च 2021 तक रोक लग गई है,इधर मंगलवार को वित्त विभाग से जारी आदेश से स्पष्ट हुआ है कि रोक उस प्रकार का नहीं है जैसा समझा जा रहा है भर्ती प्रक्रिया जारी रखने में किसी प्रकार की कोई रुकावट नहीं है केवल प्रदेश की वित्तीय स्थिति को देखते हुए विभागों को नियुक्ति देने से पूर्व एक बार फिर से वित्त विभाग की स्वीकृति लेनी होगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close