
बिलासपुर— अमेरी के संतनाम स्थित नाले में नवजात भ्रुण की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि नवजात भ्रुण अभी कुछ दिन का ही है। लोगों की सूचना पर चकरभाटा पुलिस मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को अपने सुरक्षा में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अमेरी के संतनाम नगर स्थित वाले नाले से एक नवजात शव बरामद हुआ है। नवजात शव अभी ही दिन का ही बताया जा रहा है। नवजात को किसने फेंका है फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। नवजात के शव को नाले में देखने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चकरभाटा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि शव को स्थानीय लोगो में से ही किसी ने फेंका होगा है। फिलहाल मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश की जा रही है।