

जानकारी के अनुसार मस्तूरी के दल्ली खपरी निवासी करूणा कुर्रे को गंभीर हालत में बिलासपुर के एक नीजी हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। आग की चपेट में आने से महिला 40 प्रतिशत जल गयी है। घटना की सूचना मिलते ही करूणा कुर्रे का भाई किशोर कुमार अंनत अनन-फानन में अपनी बहन से मिलने पहुचा।
करूणा ने अपने भाई को बताया कि उसके पति का परिवार में विवाद चल रहा था। ससुराल वालो ने उस पर मिट्टीतेल ड़़ालकर आग लगाई है। नवविवाहिता का भाई मामले की शिकायत करने मस्तूरी थाने गया है। बहरहाल नवविवाहिता की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।