नहर में 5 माह के बच्चे का भ्रूण मिलने से फैली सनसनी

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”14″]
लोरमी(योगेश मौर्य)।खुड़िया चौकी क्षेत्र के ग्राम झलरी में 5 माह के बच्चे का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गयी। झलरी के ग्रामीणों ने एक बच्चे का भ्रूण नहर के झाड़ियों फंसा देखा जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने गांव के कोटवार को दी जिसके बाद कोटवार ने तत्काल इसकी सूचना खुड़िया चौकी में दी जिस पर खुड़िया चौकी प्रभारी तत्काल मौके पर पहुँच कर मामले की तफ्तीश की और भ्रूण को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया जिसके बाद भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए लोरमी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।वहीं पुलिस और ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि किसी महिला के द्वारा गर्भ ठहरने की जानकारी को छिपाने के उद्देश्य से अपना दर्भपात कराके भ्रूण को नहर में बहा दिया गया होगा। जिस कारण बच्चे का भ्रूण डी1 नहर में बहते हुए झलरी ग्राम में आकर झाड़ियों के बीच फंस गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close