निजी अस्पतालों में औचक निरीक्षण कर बिल एवं डिस्चार्ज स्लिप की जांच करेंगे नोडल अधिकारी

Chief Editor
3 Min Read

दुर्ग।जिले में कोरोना के इलाज के लिए चिन्हांकित निजी अस्पतालों में नागरिकों की शिकायत दूर करने अस्पताल प्रबंधकों से समन्वय के लिए नियुक्त किये गए नोडल अधिकारी अब औचक निरीक्षण कर इन अस्पतालों में कोविड मरीजों से लिये जा रहे बिल आदि की जांच भी करेंगे। आज अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई ने इस संबंध में नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कोरोना के इलाज हेतु लिये जाने वाले शुल्क के संबंध में गाइडलाइन जारी की है। नोडल अधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण कर यह देखें कि इन गाइडलाइन का पालन इन अस्पतालों द्वारा किया जा रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि वे अस्पताल में इन मरीजों से संबंधित बिल एवं डिस्चार्ज स्लिप आदि देखें।सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

किसी भी मरीज से अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए। अपर कलेक्टर ने कहा कि उदाहरण के लिए कांट्रैस्ट के बगैर सीटी स्कैन का दर 1870 रुपए है और विथ कांट्रैस्ट 2354 रुपए है। नोडल अधिकारी यह देखें कि बिलिंग इसी के अनुरूप हो। नान एनएबीएच मान्यता प्राप्त वाले अस्पतालों में आइसोलेशन बेड की दर 6200 रुपए है इसमें सपोर्टिव केयर, आक्सीजन तथा पीपीई किट शामिल है। नान एनएबीएच में आईसीयू (बिना वेंटीलेटर के, पीपीई किट की सुविधा के साथ) दस हजार रुपए तथा आईसीयू वेंटीलेटर केयर के साथ (इनवेसिव-नान इनवेसिव) पीपीई किट की सुविधा सहित का रेट चैदह हजार रुपए रखा गया है। इसके अनुरूप ही बिलिंग हो। नोडल अधिकारी यह भी देखें कि अस्पताल गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं या नहीं।

नोडल अधिकारी एवं उनके मोबाईल नंबर- हाई टेक सुपर स्पेशिलिटी  जुनवानी के लिए खनिज अधिकारी किशोर गोलघाटे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नं. 9111710000 है। इसी प्रकारी मित्तल हास्पिटल जुनवानी के लिए उपसंचालक उद्यानिकी श्री सुरेश ठाकुर, मोबाइल नंबर 9425597714, आईएमआई हाॅस्पीटल खुर्सीपार के लिए उपसंचालक समाज कल्याण दोनर सिंह ठाकुर मोबाइल नंबर 7587842145, 8319215269 को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वर्धमान हास्पिटल स्टेशन रोड दुर्ग के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास प्रियंवदा रामटके मोबाइल नंबर 7898791489, 7999030059 को बी.एम.शाह हास्पिटल सुपेला के लिए महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन मोबाइल नंबर 6262470000 को स्पर्श मल्टीस्पेशिलिटी सुपेला के लिए जिला योजना अधिकारी श्री डी.एस. वर्मा मोबाइल नंबर 9755986280 को स्टील सिटी हाॅस्पिटल आदर्श नगर दुर्ग के लिए रोजगार अधिकारी श्री आर.के. कुर्रे मोबाइल नंबर 9407610778, 9131235525 को एवं एस.आर. हाॅस्पिटल चिखली के लिए जिला विपणन अधिकारी सचिन भौमिक मोबाइल नंबर 9907802233 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

close