निजी अस्पताल ऑनलाइन जारी करेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

Shri Mi
4 Min Read

doctor_nigamबिलासपुर। जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रपत्र को सरलीकरण कर ऑन-लाईन करने के लिए सोमवार को निगम के विकास भवन के दृष्टि कक्ष में निगम आयुक्त रानू साहू ने शहर के सभी निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम्स के डॉक्टरर्स की आवश्यक बैठक आहुत की गई। बैठक में जन्म-मृत्यु पंजीयन के लिये निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम्स के डॉक्टरर्स द्वारा जारी किये गये, प्रमाण पत्र को निगम के जन्म मृत्यु पंजीयन विभाग में पंजीयन हेतु भेजा जाता है और उसके पश्चात् उसका निगम द्वारा पंजीयन किया जाता है। पंजीयन पश्चात् उसे नगर के विभिन्न च्वाईस सेंटरो में भेजा जाता है, उसके पश्चात् ही नागरिकों को जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। जिससे कार्य में विलंब होता है, इस प्रक्रिया का सरलीकरण किये जाने के संबंध में आयुक्त द्वारा निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम्स के डाक्टरर्स को ऑन-लाईन के माध्यम से जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                doctor_nigam2इस संदर्भ में 15 जून के आस-पास निजी अस्पतालों/नर्सिंग होम्स के कर्मचारियों/ऑपरेटरों को 1-2 दिवस का ट्रेनिंग दी जावेंगी तथा संबंधित नर्सिंग होम्स/निजी अस्पताल को एनआईसी के द्वारा तैयार की गईयूजर ऑईडी पासवर्ड भी उपलब्ध कराया जावेंगा। जिसके पश्चात् वे जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर सकेंगे। इस पर सभी डॉक्टरर्स द्वारा अपनी सहमति दी गई। बैठक के बाद आयुक्त द्वारा उपरोक्त संस्थानों, नर्सिंग होम्स के डॉक्टरर्स को नगर में गिर रहे जल स्तर एवं पर्यावरण के संतुलन हेतु लिंक रोड सहित अन्य प्रमुख मार्गो में हर 5 फीट में एक बड़ा छायादार पेड़ लगाये जाने हेतु चर्चा की गई। उन्हे ट्री-गार्ड सहित पेड़ लगाकर उसकी उचित देख-रेख पर ध्यान देना होगा। इस पर सभी डॉक्टरर्स के द्वारा सहमति दी गई।

                         बैठक में स्लम एरिया क्षेत्र में वर्षा ऋतु में बच्चो को होने वाले बीमारियों से बचाव हेतु कैम्प लगाये जाने के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें बंधवापारा क्षेत्र, तालापारा घासीदास नगर सहित अन्य स्लम एरिया में ऐसे कैम्प लगाये जायें, जिससे कि बच्चों की संपूर्ण जांच तथा अधिकतर कौन सी बीमारिया बच्चो में होती है उसकी विस्तृत जांच के पश्चात् जानकारी प्राप्त हो सकें। इस पर सभी डॉक्टरर्स द्वारा सहमति दी गई। आज इस बैठक में डॉ. एच.के. शुक्ला, कल्याणी हॉस्पीटल, डॉ. नवनीत जीबी हॉस्पीटल, डॉ. मनोज के गुप्ता श्री रमणीक ट्रीटमेंट केयर, डॉ. वॉयएस दुबे न्यू लाईफ हार्ट केयर, डॉ. वी.बी. अग्रवाल, डॉ. उषा शिंदे होम नर्सिंग होम्स, डॉ. लुथरा लुथरा हॉस्पीटल, डॉ. अनिल सोनी श्रीराम केयर हॉस्पीटल, डॉ. अंजली गुप्ता ओंकार चिल्ड्रेन हॉस्पीटल, डॉ. सी. राहरकर एन्डोस्कोपी क्लीनिक, डॉ. आर.डी. पाठक पाठक नर्सिंग होम्स, डॉ. आर. सहगल, डॉ. संगीता शर्मा डॉ. शर्मा हास्पीटल डॉ. रोजश्वरी मातेश्वरी नर्सिंग होम, डॉ. मित्रा, डॉ. विजय पेंडलवार नर्सिंग होम, श्रीमती छाया भावलके, डॉ. ब्रजेश पटेल, डॉ. बी.बी. अग्रवाल, डॉ. प्रिया मिश्रा, डॉ. नीलम बजाज बजाज नर्सिंग होम, डॉ. नितीन जुनेता, डॉ. अभिषेक पांडेय मासुम चिल्ड्रेन हॉस्पीटल, डॉ. रेशमा सुल्ताना दुबे नर्सिंग होम, डॉ. आशीष शर्मा बर्न एण्ड ट्रामा सहित विभिन्न नर्सिंग होम्स एवं निजी अस्पतालों के डॉक्टरर्स सहित निगम के उपायुक्त टॉमसन रात्रे, डॉ. ओंकार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close