नईदिल्ली।सरकार ने कहा है कि नोटबंदी और आपरेशन क्लीन मनी की वजह से आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या में 25 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। वित्त मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले साल इसमें सिर्फ दस प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। पिछले शनिवार तक दो करोड़ 82 लाख से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किये जा चुके थे।नोटबंदी का सकारात्मक असर इस बात से भी जाहिर होता है कि इस साल प्रत्यक्ष कर संकलन में भी भारी वृद्धि हुई है।अग्रिम कर संकलन में भी पिछले साल की तुलना में इस साल 41 प्रतिशत बढोतरी दर्ज की गयी।
नोटबंदी से आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या में हुआ इजाफा

Join WhatsApp Group Join Now