रायपुर। सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत पंचायत संवर्ग के सहायक शिक्षकों और शिक्षकों और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत पंचायत संवर्ग के व्याख्याताओं के दो महीने (अप्रैल-मई 2016) के वेतन की राशि 25 जून को सभी संबंधित जिलों को जारी कर दी गई है। इसके साथ ही उन्हें अगले माह का वेतन वेबपोर्टल के माध्यम से देने की तैयारी भी की जा रही है। यह जानकारी आज यहां राजीव गांधी शिक्षा मिशन के राज्य परियोजना कार्यालय से मिशन संचालक द्वारा दी गई है।