
बिलासपुर— बिलासपुर के नव पदस्पुथ पुलिस कप्तान से मिलकर आज प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिकांत कोन्हेर और साथी पत्रकारों ने बधाई दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिकांत कोन्हेर गुलदस्ता भेंटकर नव पदस्थ पुलिस कप्तान को प्रेस क्लब आने का न्योता भी दिया। इस दौर नवपदस्थ पुलिस कप्तान अभिषेक पाठक और कोन्हेर के बीच शहर समेत पुलिस और प्रेस गतिविधियों को लेकर चर्चा भी हुई। कोन्हेर बातचीत के दौरान एसपी पाठक को आश्वसत किया कि पत्रकार हर पाल पुलिस प्रशासन को सहयोग करेगा। वहीं नए पुलिस कप्तान ने प्रेस क्लब अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि हमारा हमेशा प्रयास रहेगा कि पुलिस और पत्रकार एक साथ चलते हुए शहर में अमन शांति को बनाए रखने का प्रयास करेंगे। साथ ही नव पदस्द एसपी ने कोन्हेर के प्रेस क्लब आने का न्योता भी शिकार किया। औपचारिक मुलाकात के दौरान प्रेस क्लब के पदाधिकारियों समेत अन्य वरिष्ठ पत्रकार भी विशेष रूप से उपस्थित थे।