रायपुर। सेक्स सीडी कांड मामले में गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा की न्यायिक रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। 23 दिसंबर को कोर्ट में वर्मा को पेश किया जाएगा। सीडीकांड मामले में विनोद वर्मा के परिजन टुकेन्द्र वर्मा ने जमानत याचिका हाईकोर्ट में दायर की है। जिसकी सुनवाई 12 दिसंबर को होगी। इस मामले में विनोद वर्मा के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि 156/3 तहत लगाई गई याचिका में आज बचाव पक्ष ने तर्क पेश कर दिया है।बता दे कि दिसंबर को न्यायिक मजिस्ट्रेट भावेश वटी इस पर फैसला देंगे। इस मामले में बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि एफआईआर के दिन धारा 91 के तहत अकटुबर को पंडरी थाने की सीसी टीवी फुटेज मांगी गई है,जो की 23 दिसम्बर को कोर्ट में फिर पेश किया जाएगा।
पत्रकार विनोद वर्मा की न्यायिक रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ी

Join WhatsApp Group Join Now