मेरा बिलासपुर

पर्यटन के साथ घुड़सवारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

10-07015_BILASPUR_BILASATAL_VISUVAL 001बिलासपुर— पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने घुड़सवारी का नुस्खा आजमाने का निश्चय किया है। कोनी मार्ग स्थित बिलासा ताल तक बुलाने के लिए घुडसवारी का सहारा लिया जाएगा। वन विभाग ने ट्रायल के तौर दो घोडे किराये पर मंगाए हैं । दोनों घोड़े पर्यटको को बिलासा ताल उद्यान का भ्रमण कराएंगे । अधिकारियो के अनुसार पर्यटको की मांग पर घोडो की संख्या बढ़ जाएगी।

                   बिलासपुर वन मंडल ने पर्यटकों के मनोरंजन के लिए दो घोडे मंगाए है।. बिलासाताल देखने के इच्छुक लोगों को हरियाली के साथ घुड़सवारी का भी आनंद मिलेगा। विभाग के अधिकारियो को विश्वास है कि घुड़सवारी के बहाने बिलासाताल आने वालो की संख्या बढ़ेगी। लोग घुड़सवारी करना पसंद तो करते हैं। लेकिन उनके पास समय और धन दोनों का ही अभाव है। नाम मात्र के शुल्क में पर्यटकों को बिलासाताल घूमने के साथ ही घुड़सवारी का भी आनंद मिलेगा।डिप्टी रेंजर संतोष गहलौत ने बताया कि घुडसवारी के बहाने लोगों को अपनी संस्क़ति से जुड़ने का अवसर मिलेगा। घुडसवारी भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है। जिसे लोग धीरे धीरे भूलते जा रहे हैं। इस योजना के माध्यम से लोगों को पर्यटन के साथ अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़ने का मौका मिलेगा। वन विभाग के अनुसार घुड़सवारी करने इच्छुक लोग मात्र तीस रूपए में योजना का भरपूर लाभ उठाएंगे।

कोविड-19 कंट्रोल रूम मे शिक्षको के ड्यूटी आदेश जारी,देखे लिस्ट
Back to top button
close