हम लोग बरसों से देखते आ रहे हैं कि पर्यावरण को बेहतर रखने की फिकर में लगे लोग दो बातों पर खास तौर से जोर देते हैं। एक तो मौजूदा पेड़-पौधे बरकरार रहें और दूसरा यह कि नए पौधे भी लगते रहें…। इसी के साथ कचरे की सफाई, धूल-धुएं को रोकते रहने की बातें भी होती रहती है। छत्तीसगढ़ में देश की पुरानी पार्टी के लोग भी अपने घर का पर्य़ावरण दुरुस्त रखने के मामले में इन नसीहतों का पूरा पालन कर रहे हैं। देखिए ना,पार्टी का एक तबका “कचरा” साफ करने की कोशिश में लगा है…। तो दूसरा नया पौधा रोपने की तैयारी में है…। कचरा कहां पर यह बताने वाले ऊपर बैठे हैं और नीचे वाले एर-दूसरे को कचरा समझ रहे हैं…। इसमें से कौन किसे साफ करेगा यह बाद में ही पता चलेगा। वैसे भी तो पर्वयारण दिवस के दिन तो सिर्फ जलसे होते हैं…भाषण होते हैं…बयानबाजी होती है…और एक- दूसरे को पर्यावरण सुधारने की नसीहतें दी जाती हैं…।फिर क्या होता है हम सभी को पता है।
जो पार्टी अपना पर्यावरण सुधारने के नाम पर आपस में सर-फुटौव्वल कर रही है। वह कभी इस इलाके में राज करती थी। उसका पर्यावरण यहा के अनुसूचित जाति.-जनजाति – पिछड़े-अगड़े सभी को पसंद था। अविभाजित मध्यप्रदेश में सब दूर इस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा हो। मगर छत्तीसगढ़ नें हमेशा इसका साथ दिया। फिर अलग राज्य बनने के बाद ऐसा क्या हो गया कि लोगों ने तीन चुनावों में लगातार इसे नकार दिया ? और एक-दूसरे को सुधारने के नाम पर ऐसे भिड़े कि उन्हे यही समझ नहीं आ रहा हा कि आखिर सुधारना क्या है…? पर्यावरण सुधारने के नाम पर अच्छे-भले दरख्त को ठूँठ में बदलने का अजूबा खेल यहीं देखा जा सकता है। सियासत की आबो-हवा, जोड़-तोड़ से जुड़ती नहीं । अलबत्ता औऱ टूट जाती है। यह भी अजब इत्तफाक है कि पार्टी के “एनवायरमेंटल डे” पर मरवाही के जंगल का गाँव फोकस में है। पौधा लगाने वाले भी खुश हैं और नया पौधा लगते हुए देख रहे लोग भी उतने ही खुश हैं। मजेदार बात यह है कि भविष्य के त्रिकोणीय मुकाबले के तीसरे कोण पर बैठकर सूबे में सरकार चला रहे लोग भी पर्यावरण सुधार का यह तमाशा देखकर उतने ही खुश हैं। इस अँदाज में एनवायरमेंटल डे “सेलिब्रेट” करने के बाद पुराना पेड़ बच पाएगा..?.नये पौधे का रोपण हो पाएगा..?.यह पौधा बड़ा पेड़ बन पाएगा…? किसे इसकी छाँव मिलेगी…? किसे फल खाने को मिलेगा…? इन सवालों के साथ आने वाले वक्त का इँतजार करना हम सब दर्शकों की नियति है। ठीक उसी तरह जैसे हर बार पर्यावरण दिवस पर पेड़-पौधों को बचाने और नए-नए पौधे रोपने की बड़ी-बड़ी बातों के साथ हम पर्यावरण सुधरने का इंतजार करते रहते हैं।