Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Google search engine
CGWALL News का WhatsApp चैनल Join करे Join Now

पाँच महीने से युवती का दैहिक शोषणः आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

tarbahar p.s.बिलासपुर । तारबाहर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो पिछले करीब पांच   महीने से एक युवती का दैहिक शोषण करता रहा। जिसकी वजह से युवती गर्भवती हो गई।

Join WhatsApp Group Join Now

पुलिस से मिली  जानकारी के मुताबिक रेल्वे कालोनी में एक परिवार रहता है। बीस साल की युवती अपने परिवार के साथ रहती है।युवती के पिता रेल कर्मी थे । उनकी मृत्यु के बाद युवती की मां को रेल्वे में नौकरी मिली है। टिकरापारा  में रहने वाले बीस साल के सुदर्शन कश्यप का इस परिवार में आना-जाना था।  वह इस परिवार के इतना अधिक करीब रहा कि पारिवारिक सदस्य की तरह उसका आना-जाना चलता रहा।

इस बीच करीब पांच महीने पहले सुदर्शन और युवती के बीच संबंध इतने करीब हो गए कि उन्होने सीमाएं लाँघ दी। इसके बाद भी सुदर्शन युवती को दैहिक शोषण करता रहा। और युवती गर्भवती हो गई।

यह स्थिति सामने आने के बाद युवती ने अपनी मां को पूरा वाक्या बताया और मां-बेटी ने इसकी रिपोर्ट तारबाहर थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने सुदर्शन  कश्यप को को गिरफ्तार कर लिया है।

close
Share to...