पारी की जीत के साथ सेमीफाइनल में बिलासपुर…नावेद और इम्तियाज ने बरपाया कहर..अब कोरबा से मुकाबला..

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर—-शानदार जीत के साथ बिलासपुर ब्लू टीम सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफायनल में पहुंच गयी है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के बैनर तले आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को दुर्ग के पोटिया में ग्रुप बी के मैच में बिलासपुर ब्लू बनाम दंतेवाड़ा के मध्य तीसरा और अन्तिम लीग मैच खेला गया। बिलासपुर ब्लू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दंतेवाड़ा को पारी और 17 रनों से हराकर  सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया है।
 
                  सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। एक दिन पहले यानि 19 जनवरी को दुर्ग के पोटिया में ग्रुप बी का मैच शुरू हुआ। दंतेवाड़ा टीम टॉस जीतकर पहले बालेबजी करते हुए 86 रन पर आउट हो गयी। बिलासपुर ब्लू टीम पहली पारी खेलते हुए 191 आउट हो गई थी । इसके बाद दंतेवाड़ा टीम पहले दिन का खेल खत्म होते तक 2 विकेट खोकर 11 रन बना लिए थे।
 
               खेल के दूसरे दिन यानि 20 जनवरी को बिलासपुर ब्लू को जीत के लिए 8 विकेट लेने थे।  बिलासपुर ब्लू टीम ने दंतेवाड़ा को 36.2 ओवर में 88 रन पर आउट कर पारी और 17 जीत दर्ज की। 
 
                  दंतेवाड़ा की तरफ से दूसरी पारी में आकाश सिंह ने 37 रन और पवन राजू ने 26 रन का योगदान दिया। बिलासपुर ब्लू की तरफ से इम्तियाज खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। कप्तान नावेद अली ने 4 विकेट हासिल किए। आदिल अहमद ने एक विकेट झटका।
 
                       इस तरह बिलासपुर ब्लू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दंतेवाड़ा टीम को पारी और 17 रनों से हराकर सेमीफइनल में अपना स्थान पक्का किया।
 
                                          बिलासपुर ब्लू की शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई ,देवेंद्र सिंह सुशांत राय ,आलोक श्रीवास्तव ,महेंद्र गंगोत्री आशीष शुक्ला,  रितेश शुक्ला ,ओपी यादव ,दिलीप सिंह ,डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव उत्तलवार , डॉक्टर आर डी पाठक, साईं कुमार,राजेश शुक्ला ,कमल घोष ,भूपेंद्र पांडेय , शैलेश सैमुअल , अपूर्व भंडारी,शब्बीर अली रिजवी महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव बधाई दी है।
 
जशपुर टीम की रायपुर पर जीत
 
            सीनियर  इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में रायपुर ब्लू और जशपुर के खेला जा रहा था । रायपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए। जवाब में जशपुर ने पहली पारी मे पहले दिन का खेल खत्म होते तक 1 विकेट खोकर 124 रन बनाए थे।
 
               सोमवार की सुबह यानि दूसरे दिन जशपुर ने पहली पारी में 55.2 ओवर में 221 रन बनाकर आउट हो गयी। जशपुर टीम को इस प्रकार रायपुर पर 27 रन की बढ़त मिल गयी। जशपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए चंदन सिंह 74 और कप्तान अभिषेक सिंह ने 52 रनों का योगदान दिया। रायपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष चौहान 6 विकेट, प्रिंस कुमार और गौरव चतुर्वेदी ने दो दो विकेट लिए।
 
                       दूसरी पारी में रायपुर ब्लू ने 8 विकेट खोकर 164 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। प्रभाष शुक्ला 42 रन पीयूष मलेवार 40 रन वैभव बघेल नाबाद 47 रन बनाए। जशपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्रेयम सुंदरम ने 5 और दीपक साहू ने तीन विकेट झटके।
 
         दूसरी पारी में जशपुर की टीम रायपुर के टारगेट का पीछा करते हुए 21 ओवर में 4 विकेट खोकर 77 रन बनाए। इस तरह जशपुर ने पहली पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की है।
 
अम्बिकापुर में सेमीफाइनल
 
          जिला क्रिकेट सघ बिलासपुर के सचिव विन्टेश अग्रवाल ने बताया कि अब तक के सभी लीग मैच की समाप्ति के बाद बिलासपुर ब्लू टीम ग्रुप बी में सबसे अधिक 16 अंक, कवर्धा के 10 अंक, कोरिया 9 और  दंतेवाड़ा के कोई अंक नहीं है।
 
                    विन्टेश अग्रवाल ने बताया कि सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप का पहला सेमीफाइनल मैच 22 जनवरी को अंबिकापुर में बिलासपुर ब्लू और कोरबा के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफायनल आरडीसीए मैदान रायपुर में जशपुर और जाजंगीर चांपा के बीच होगा।
close