महिला से पार्षद ने की सरेआम मारपीट

बिलासपुर— सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुदुदण्ड में कचरा फेंकने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जामकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान मीनाक्षी यादव की हालत काफी खराब होना बताया जा रहा है। प्रार्थी का आरोप है कि पार्षद राकेश चतुर्वेदी ने उसे मोहल्ले के सामने सड़क पर घसीटक मारा है। वहीं पीड़ित के परिजनों ने पार्षद के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सिविल लाइन थाने के कुदुदण्ड में पार्षद और एक महिला के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाने में शिकायत करने पहुंची मीनाक्षी यादव ने बताया कि पार्षद ने उसके साथ बदतमीजी और सरेआम मारपीट की है। पुलिस प्रवक्ता लखन पटले ने बताया कि दो दिन पहले भी एक खाली जमीन पर दोनों के बीच कचरा फेंकने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों को निर्देश दिया था कि जमीन का सीमांकन करवा लें इसके बाद पता चलेगा कि जमीन किसका है और उस पर कचरा फेंकना है या नहीं है। पटले ने बताया कि आज भी खाली जमीन पर कचरा फेंकने को लेकर विवाद हुआ। शिकायत के अनुसार महिला ने राकेश चतुर्वेदी पर जान से मारने और सड़क पर घसीटकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का मुलायजा करवाया गया है। जांच के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।