बिलासपुर— कलेक्टर अन्बलगन पी. ने जिले में पालीथिन का उपयोग रोकने के लिए कठोर कार्यवाही करने और विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। कलेक्टर ने नगर निगम के साथ-साथ सभी नगरीय क्षेत्रों में पालीथिन के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ सख्त अभियान चलाने का निर्देश एसडीएम को दिया है।
व्यापारियों और थोक विक्रेताओं के पास निर्धारित एमएम से कम पालीथिन के कैरीबैग पाये जाने पर प्रकरण दर्ज करने को कहा है। कलेक्टर ने कहा कि जो भी कार्यवाही हो उसका स्थायी प्रभाव दिखना चाहिए। कलेक्टर ने पालिथीन के खिलाफ अभियान चलाते समय पुलिस का भी सहयोग लेने को कहा है।