

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के नई पार्टी बनाने के ऐलान के बाद रायपुर में अनुग्रह भवन में भीड़ होने का दावा किया जा रहा है। जोगी खेमेे का दावा है कि कई नेताओं का समर्थन मिल रहा है। इसमें कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल हैं। भाजपा के भी नेता गुपचुप तरीके से नई पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता जोगी की नई पार्टी का समर्थन नहीं करता है।
जोगी समर्थकों के अनुसार आज अनुग्रह पहुंचकर नई पार्टी के लिए बधाई देने वालों में पिछड़ा वर्ग संगठन के अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने खुलकर अजीत जोगी का समर्थन किया है। पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह, गौरीशंकर पाण्डे, सतनामी समाज के युवा अध्यक्ष परमेन्द्र बंंजारे, रविन्द्रनाथ चौरे ने जोगी की नई पार्टी में आस्था जाहिर की है।
जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक नेता सैयद हसन अली, धोबी समाज के प्रदेश महामंत्री चन्द्रहास निर्मलकर, देवांगन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर मेहर, कोसरिया मरार समाज के सचिव ललित पटेल समते अनेक संगठनों के प्रमुख ने नई पार्टी में शामिल होने का एलान किया है।