पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी अधिक आयकर रिटर्न हुए दाखिल-सीबीडीटी

Shri Mi
1 Min Read

नई दिल्ली-इस साल मूल्यांकन वर्ष 2018-19 के लिए अबतक छह करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल हो चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी अधिक है. सीबीडीटी के अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने मंगवलार को यह बात कही. इस वृद्धि के लिए उन्होंने नोटबंदी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस साल आयकर विभाग को अबतक 6.08 करोड़ आयकर रिटर्न प्राप्त हुए हैं.उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट कर रिटर्न में भी वृद्धि देखी गई है, जो पिछले साल के सात लाख से बढ़कर आठ लाख हो गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष ने यहां आयोजित सीआईआई अंतर्राष्ट्रीय कर सम्मेलन से इतर कहा, ‘यह नोटबंदी का असर है. इससे देश में कर आधार बढ़ा है.’

चंद्रा ने भरोसा जताया कि सरकार 11.5 लाख करोड़ रुपये के कर संग्रह का लक्ष्य प्राप्त कर लेगी.उन्होंने कहा, ‘हम इस साल अबतक 6.08 करोड़ रुपये का आयकर रिटर्न प्राप्त कर चुके हैं, जोकि पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी अधिक है.’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close