हमार छ्त्तीसगढ़
पीएमटी में अजीत संखलेचा अव्वल

रायपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पीएमटी के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिसमें धमतरी के अजीत संखलेचा टॉप टेन में सबसे ऊपर हैं।जबकि कोरबा के अक्षत अग्रवाल आठवें स्थान पर आए हैं।
पीएमटी की टॉप टेन सूची में अजीच संखलेचा- धमतरी,पल्लवी अग्रवाल -रायपुर, सुभाशीष सिंह -दुर्ग, टिकम चँद्र- सिरपुर महासमुंद, प्रपन्नजीत बिस्वाल- भिलाई दुर्ग, जे. शरण्य- भिलाई दुर्ग,कृसानु सव्यसाँची मुखोपाध्याय- दुर्ग, अक्षत अग्रवाल – कोरबा, अभिजीत भट्टाचार्य- मनेन्द्रगढ़ कोरिया और आकांक्षा श्रेया गाजियाबाद यूप के नाम हैं।