पीएससी ने सहायक प्राध्यापक पदों पर आवेदन की तिथि बढ़ाई

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।वर्ष 2019 की सेट (राज्य पात्रता) परीक्षा उत्तीर्ण करीब 2500 छात्रों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने आज एक सूचना जारी कर सहायक प्राध्यापक परीक्षा में 9 सितम्बर तक आवेदन करने का अवसर दिया है। इस मांग को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर ही है जिस पर सुनवाई चल रही है। अब पीएससी के फैसले से छात्रों को राहत मिल गई है।ज्ञात हो कि सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2019 में सेट उत्तीर्ण छात्रों को मौका देने के लिये विभिन्न प्रतिभागी छात्रों ने अधिवक्ता रोहित शर्मा के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि कोरोना के चलते आज तक सहायक प्राध्यापक परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी है, इसलिये पूर्व में मांगे गये आवेदन के अलावा सेट 2019 में उत्तीर्ण करीब 2500 छात्रों को भी आवेदन करने का मौका दिया जाये। न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी की एकलपीठ में इस मामले पर 4 सितम्बर को सुनवाई हुई थी और आगे की सुनवाई 7 सितम्बर तय की थी। साथ ही राज्यपाल ने भी राज्य सरकार को उचित निर्णय लेने के लिये कहा था।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

ज्ञात हो कि सहायक प्राध्यापक के 1384 पदों पर भर्ती के लिये 23 नवंबर 2019 को सीजीपीएससी की ओर से विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें भर्ती प्रक्रिया कोरोना संकट के कारण अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। इस बीच 24 जून 2020 को राज्य पात्रता परीक्षा के परिणाम आये। इसमें उत्तीर्ण छात्रों को अब सहायक प्राध्यापक परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिल सकेगा।हाईकोर्ट में देवेन्द्र कुमार, गौरव मंगलानी, नितेश गढ़ेवाल, डंकेश्वरी साहू, सलमान, तमेश्वर, स्नेहा दुबे, अभिषेक पटेल, अमित ताम्रकार, विरेन्द्र आदि ने याचिका दायर की थी। 

close