हमार छ्त्तीसगढ़
पीसीसी चीफ कमलनाथ का बड़ा एलान-पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीकली ऑफ,ड्यूटी के घंटो में होगी कमी,पढ़े अन्य वायदे

भोपाल।शुक्रवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मध्यप्रदेश।के पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा एलान किया है। कमलनाथ ने मध्यप्रदेश पुलिस के कर्मचारियों के लिये जो वाादे कििये हैै उनमे पुलिस कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश,50000 पुलिसकर्मियों की भर्ती कर पुलिस बल की कमी को दूर करेंगे,आवास भत्ता 5000₹ प्रतिमाह करेंगे,प्रतिदिन के ड्यूटी समय को कम करेंगे और पुलिस को काम करने के लिये तनावमुक्त वातावरण देंगे।
इसके अलावा कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश के जिन संविदा कर्मियों की माँगो को पूरे 5 वर्ष भुला दिया।जो निरंतर संघर्ष करते रहे,जिनको न्याय के बदले लाठियाँ मिली,निष्कासन मिला…जिनको अपने घोषणा पत्र में भी भुला दिया…अब चुनाव के 5 दिन पूर्व उनसे झूठा वादा…शिवराज जी अब घोषणा का समय गया..