पुनिया ने कहा-जयचंद,तो जोगी कांग्रेस का पलटवार-पुनिया भी जोगेरिया से पीड़ित

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।कांग्रेस महासचिव पी.एल.पुनिया ने सर्किट हाउस में पत्रकारों को दिये इंटरव्यू में अजीत जोगी को ‘जयचंद’ कहे जाने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने पलटवार करते हुये तीखी प्रतिकिया व्यक्त करते हुये कहा कि पहले प्रदेश कांग्रेस के नेता ‘जोगेरिया’ रोग से पीड़ित थे किन्तु बार बार छत्तीसगढ़ आने और इन नेताओ के संपर्क में रहने  के कारण अब इस रोग का संक्रमण पुनिया में भी दिखने लगा है । इसलिये ही जिन पर पार्टी कार्यक्रमो को प्रदेश में ठीक ढंग से चलवाने और पर्वेक्षक के रूप में निरीक्षण की जिम्मेदारी है वे मात्र छत्तीसगढ़ में’मीडिया फेस’ व अखबारों की सुर्खिया बटोरने के लिये  जोगी के खिलाफ बोल कर  ‘ब्यानवीर’ बने फिर रहे है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पूरी कांग्रेस पार्टी अरविन्द केजरीवाल के पदचिन्हो में चल रही है पहले आरोप लगाओ बाद में मैदान छोड़ कर भाग जाओ ।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने पुनिया से पूछा है कि  राजनांदगाव विधानसभा चुनाव में डॉ रमन सिंह को उनके क्षेत्र में ही जाकर ललकारा है क्या कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता में इतना माद्दा है ?

क्या कोरी आरोप प्रत्यारोप के दम पर  ही कांग्रेस पार्टी मैदान फतह करने के मुंगेरी लाल के हसीन सपने  देख रही है ?क्या उनका आरोप कही उनकी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अकमर्ठता को छिपाने का स्वीकारोक्ति हो नहीं है ?जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने श्री पुनिया को आत्मचिंतन  के साथ ही उनके कार्यक्षमता एवं लोकप्रियता पर सवाल खड़े करते हुये पूछा है कि क्या कारण है की 2009 में जीवन में सिर्फ एक बार बाराबंकी लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने के बाद 2014 के बाराबंकी लोकसभा चुनाव में मात्र वे  पराजित ही नहीं बल्कि विजयी प्रत्याशी को मिले  454214 मतों के जवाब में श्री पुनिया को 242336 लगभग आधे ही मत प्राप्त हुये ? संसद के सदस्य बनने के लिये राज्य सभा का रुख  करना पड़ा । क्या पुनिया जी अपने ऐसी लोकप्रियता व  इसी तरह के राजनैतिक ज्ञान को भी छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बाटने आये है ? क्या इस विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विजयी प्रत्याशियों के सामने श्री पुनिया अपने सामान मत पाने की टिप्स वे कांग्रेस भावी प्रत्याशियों  देंगे ?

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close