Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

पुलकित सिंघल ने लिया कार्यभार…सीनियर डीसीएम ने कहा…मिलकर होगा काम..योजनाओं को प्राथमिकता से करेंगे पूरा

बिलासपुर—नए सीनियर डीसीएम पुलकित सिंघल ने बिलासपुर रेल मण्डल कार्यालय में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक समन्वय पदभार ग्रहण कर लिया है। स्टाफ समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने सिंघल को शुभकामनाएं दी है। पुलकित सिंघल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंड़ल के वरिय मंडल वाणिज्य प्रबंधक समन्वय से पहले रायपुर में पदस्थ थे।

Join WhatsApp Group Join Now

                         रेल मण्डर से मिली जानकारी के अनुसार पुलकित रायपुर में वरि.मंडल परिचालन प्रबंधक(संचलन) के पद पर कार्य कर रहे थे। बिलासपुर में
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने वाणिज्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। सभी से अनौपचारिक बातचीत कर मिलजुलकर काम करने को कहा। उन्होने मंडल में चल रहे कार्यों और परियोजनाओं की भी जानकारी ली।

             बताते चलें कि पुलकित सिंघल भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 2010 बैच के अधिकारी हैं। इसके पहले उन्होने जोन को रायपुर में सेवाएं देते हुए अपनी सकारात्मक छाप छो़ड़ी है।

close