पुलिस का दावा..हत्या के आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर—सरकंडा के चिंगराज पारा निवासी राजेन्द्र चौहान के हत्या गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने अब तक मामले चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेन्द्र चौहान निवासी सेलर ने अपने साथियों के साथ रात्रि में शराब भट्ठी शराब लेकर जमकर पी।
शराबखोरी के दौरान ही किसी बात को लेकर साथियों के साथ झगड़ा हो गया। इस दौरान उसके साथियों ने एक पत्थर उसके सिर पर मार दिया। जिससे राजेन्द्र चौहान की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सारे तथ्य एकत्रित कर लिए हैं। लिखा पढ़ी के बाद कल मामले का खुलासा हो सकता है।
मालूम हो कि आज सुबह राजेन्द्र चौहान की खून से लथपथ लाश सूर्या चौक के पास एक चबूतरे से मिली थी। पुलिस ने सूचना के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपराध दर्ज जांच में जुट गयी थी। जल्द अपराधियों को पकड़ भी लिया।