बिलासपुर—सिविल लाइन पुलिस ने धरपकड़ चलाकर वारंटी समेत कई आरोपियों को धर धर दबोचा है। कार्रवाई के दौारन आम जनता ने भी आरोपियों को पकड़वाने में सहयोग किया है। पुलिस टीम ने अलग अलग ठिकानों में धावा बोला। कई लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध भी दर्ज किया गया।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस टीम ने देर शाम अभियान चलाकर बदमाशों की धरपकड़ कार्रवाई की है। थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया टीम ने मिनी बस्ती, जरहाभाटा, ओम नगर, तालापारा,मरी माई,मंगला क्षेत्र,कुदुदंड समेत कई षेत्र में भ्रमण किया।
भ्रमण दौरान असामाजिक तत्वों के चिन्हित स्थानों पर धावा बोला गया। 10 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई सीआरपीसी की धारा 151 का मा्मला कायम किया गया है। भ्रमण के दौरान साइकिल चोरी का प्रयास करते एक संदेही को हिरासत में लिया गया। स्थानीय लोगों ने धर पकड़ की कार्रवाई में जमकर सहयोग किया है। इस दौरान सिविल लाइन क्षेत्र में एक वारंटी को भी धर दबोचा गया है। देर रात्रि तक दुकान खोलने वाले मरीमाई रॉड के आरोपी मोहम्मद शाहिद पर प्रतिबंधित धाराओ के तहत कार्रवाई की गयी है।