पुलिस के शिकंजे में पांच जुआरी

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

tarbahar p.s.बिलासपुर—तारबाहर पुलिस ने सूचना मुखबिर की सूचना पर  कार्रवाई करते हुए पुराना बस स्टैण्ड से पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास पास से पुलिस ने 830 रुपये नगद और बावन परी जब्त किया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

                          जानकारी के अनुसार तारबाहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पुराने बस स्टैण्ड के पास कुछ जुआरी लम्बा दाव लगा रहे है। सूचना मिलते ही हरकत में आयी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मौके पर मन्नू प्रसाद सिंह, गेंद लाल बंजारे, जितेश कुमार,प्रवीण मसीह,शेख रहीम रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

                 गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों पर पुलिस जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की बात कह रही है।

VIDEO:कैसी रहेगी लाकडाउन में व्यवस्था..SDM तखतपुर व कोटा ने बताया-सख्ती से होगा नियम का पालन
READ