जानकारी के अनुसार टिकरापारा तनखा चौक निवासी श्यामू गोड़ पिता श्रवण गोड़ पर 15 साल पहले मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद श्यामू फरार था। पुलिस को उसकी तलाश थी। कल रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी श्यामू गोड़ अपने घर पर है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को घर में ही धर दबोचा।
मालूम हो कि श्यामू गोड़ पर मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। सिटी कोतवाली और सरकंड़ा थाने को उसकी तलाश थी।