पुलिस गिरफ्त में वांटेड भगोड़ा

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

city kotwaliबिलासपुर—-15 साल से फरार वारंटी को सिटी कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी पर मारपीट का आरोप है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

                जानकारी के अनुसार टिकरापारा तनखा चौक निवासी श्यामू गोड़ पिता श्रवण गोड़ पर 15 साल पहले मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया था।  कोर्ट से जमानत मिलने के बाद श्यामू फरार था। पुलिस को उसकी तलाश थी। कल रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी श्यामू गोड़ अपने घर पर है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को घर में ही धर दबोचा।

               मालूम हो कि श्यामू गोड़ पर मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। सिटी कोतवाली और सरकंड़ा थाने को उसकी तलाश थी।

पुलिस कप्तान ने कहा..जांच में सच आएगा सामने..कार्रवाई से बचने बना रही दबाव..CEO ने कहा..सोनल ने 15 अगस्त कार्यक्रम में किया था हंगामा
READ